"सेंट एलॉयसियस कॉलेज" " सेंट एलॉयसियस के छात्रों ने दिया समाज सेवा का संदेश" मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज में रहकर सभी के दुखों को बांटने वाला व्यक्ति ही श्रेष्ठ नागरिक कहलाता है। हमारे विद्यालय के विद्यार्थी निकट भविष्य में ऐसे ही श्रेष्ठ नागरिक बने इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर शाजी क्रिस्टोफर ने ऐसा अवसर प्रदान किया जिसमें विद्यार्थी अनेक सामाजिक क्रियाकलापों में प्रतिभाग कर स्वयं लोगों के कष्टों का अनुभव करें।इसी उद्देश्य से इस वर्ष कक्षा 6 ,7 और 8 के विद्यार्थियों ने अपनी बचत की गई धनराशि से कुछ परिवारों की मदद करने का बेड़ा उठाया। विद्यार्थियों ने 25 परिवारों को उनका जीवनयापन करने के लिए दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुएं व कम्बल वितरित किए। कक्षा अध्यापकों के मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य फादर शादी क्रिस्टोफर ने विद्यार्थियों को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर आगे आने का आवाहन किया तथा उनके इस अद्वितीय प्रयास की सराहना की। उन्होंने इसी प्रकार सामाजिक कार्य करने की क्षमता व इच्छा शक्ति बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमारे विद्यार्थी इन प्रयासों से भविष्य में कुशल व जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे। इस महत्वपूर्ण एवं पावन पलों के साक्षी सिस्टर ग्रेस ,सिस्टर कैथरीन सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जगदीप कौर ने किया।